Skip to main content

सुना है टूलकिट पोषित आंदोलनजीवी भकुवे २६ जून २०२१ को आपातकाल की बरसी मनाएंगे। उस दिन ये गला खोल कर बधाई गाएंगे -आज तो बधाई बाजे रंग महल में।हो सकता है इनमें से कईओं के घर लौंडा हुआ हो इस दरमियान आखिर सत मासे भी पैदा होते हैं फलते फूलते हैं। सुनने में यह भी आया है ट्वीट कांग्रेस का सांस अभी से फूलने लगा है। दादी की करतूतों का भले मंच से बखान न हो और वर्तमान राजनीतिक प्रबंध के खिलाफ रुदाली गाएँ बजाएं टूलकिटिये आपिए और रक्तरँगी मार्क्सवाद गुलाम भकुवे -

सुना है टूलकिट पोषित आंदोलनजीवी भकुवे २६ जून २०२१ को आपातकाल की बरसी मनाएंगे। उस दिन ये गला खोल कर बधाई  गाएंगे -आज तो बधाई बाजे रंग महल में।हो सकता है इनमें से कईओं के घर लौंडा हुआ हो इस दरमियान आखिर सत मासे भी पैदा होते हैं फलते फूलते हैं। सुनने में  यह भी आया है ट्वीट कांग्रेस का सांस अभी से फूलने लगा है। दादी की करतूतों का भले मंच से बखान न हो और वर्तमान राजनीतिक प्रबंध के खिलाफ रुदाली गाएँ बजाएं टूलकिटिये आपिए और रक्तरँगी मार्क्सवाद  गुलाम भकुवे -

लेकिन जिन लोगों ने ये दौर देखा वह जानते हैं आपातकाल के अगले दिन जो अखबार छपे थे न सिर्फ उनके मुख पृष्ठ श्याम थे सम्पादकीय की जगह भी खाली छोड़ दी गई थी। जो उस दौर की सारी दास्ताँ बयां करती थी।एक ख़ास किस्म का सन्नाटा उस दौर में देश 

में पसरा था जब लिखा गया था -

एक गुड़िया की कई कठपुतलियों में जान है ,

आज शाइर ये तमाशा देख कर हैरान है। 

------------------------------------------

 कहाँ तो तय था चरागाँ हरेक घर के लिए ,

कहाँ चराग मयस्सर नहीं शहर के लिए। 

-----------------------------------------

कल नुमाइश में मिला वो चीथड़े पहने हुए ,

मैं ने पूछा नाम तो बोला के हिन्दुस्तान है।

देखो आंदोलन परजीवियों गौर से देखो कैसी होती है एमरजेंसी , सुना है अभी तक देख भोग ली तो फट जाएगी हाँ वही जो आप समझ रहे हैं।  

New Delhi: The declaration of Emergency rushed an independent India into a chaos of restrictions as an unchallenged creation of laws. The state of emergency was officially declared by the erstwhile President Fakhruddin Ali Ahmed under article 352 of the Constitution due to the internal inflammatory situation in the country, under which civil rights, as well as elections, were suspended. The media also came under attack during the emergency period.

On June 26th, 1975 a law was passed to prevent "scurrilous" and "malicious" articles in the newspapers and journals of the time. The process of restructuring of news agencies, as well as the closure of Press Council of India, had commenced. The fourth pillar of democracy came under major threat as censorship of the press was declared. 

The right to question and seek answers was muzzled to an extent that the newspapers presented a toned down and disciplined version of events. The Indira Gandhi government used the "security of the state" and "promotion of disaffection" specified in Article 19 (2) as its defense for imposing strict control on the Press, as per scholar Dr. Jhumur Ghosh. 

“When Indira Gandhi asked the media to bend, it crawled,” LK Advani famously said during the time. To uphold the freedom to some extent, various newspapers presented the declaration of the State of Emergency as well as the rule by decree in their own unique and thought-provoking ways.  The imposition of 'thought-control' was battled out on the peripheries as well as from the heart of the conflict.

25th June 1975 is remembered as one of the darkest day of the Indian Democracy. Prime Minister Indira Gandhi declared the state of ‘Emergency’ across the country on this day which continued for a period of 19 months from 25th June 1975 to 21st March 1977. Then President Fakruddin Ali Ahmed on the advice of Prime Minister Indira Gandhi had issued Emergency under article 352 of the Indian Constitution citing internal disturbance.

During the 19 months period, elections across the country were suspended and civil liberties were curbed as most of Gandhi’s opponent were jailed and the press was censored.

Here is a look at the Darkest Period of Indian History in Pictures:

Indira Gandhi announcing on the All India Radio (AIR) about the imposition of Emergency by President Fakruddin Ali Ahmed.

Newspaper Front Page on 26th July 1975:

Oppositions Rally at Ram Leela Maidan a day before the announcement of Emergency.

Security Forces arresting opposition leaders like Jai Prakash Narayan, George Fernandes during Emergency.

Destruction of the slum and low-income housing in the Turkmen Gate and Jama Masjid area of old Delhi.

Media opposing Censorship during Emergency.

Indira Gandhi holding cabinet meeting during Emergency.

 

Comments

Popular posts from this blog

जाना वाणी जी जयाराम का गोलोक

जाना वाणी जी जयाराम का गोलोक  गाने वाले कब कहीं जाते हैं अलबत्ता वह इस नश्वर शरीर से मुक्त हो जाते हैं हमारे लिए अदृश्य रूप.आत्मा अजर अमर अविनाशी है शरीर पहले ही जड़ है इसलिए मृत है। फिर मरता कौन है ?सबकुछ अंतरण है पदार्थ का ऊर्जा में ऊर्जा का पदार्थ में । पदार्थ ऊर्जा में बदली तो मौत कहलाती है और ऊर्जा का दृश्य जगत में पदार्थ रूप अवतरण जन्म कहलाता है।  बोले रे पपीहरा गीत गुड्डी फिल्म में तथा इस ही फिल्म में -हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें -देने वाली गायिका कहीं जा भी कैसे सकती है? उनके गाये फिल्म मीरा के गीत सदियों तक गुंजन करते रहेंगे।  मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरा न कोई ......   ,कर न फकीरी फिर क्या दिल गिरी सदा मग्न मैं रहना जी ,कोई दिन बंगला, न कोई दिन गाड़ी ,सदा ही भुई पे लौटना जी।  31:57 Meera - Songs Collection - Hema Malini - Vani Jairam - Pt ... YouTube  ·  Shemaroo Filmi Gaane 31 minutes, 57 seconds 30-Nov-2011 घर में मृत मिलीं सिंगर वाणी जयराम: पद्म भूषण से पिछले महीने सम्मानित हुईं, 77 की उम्र में निधन; 10 हजार से ज्यादा गाने गाए 16 घं...

बंगाल में खूनी खेल पर RSS गंभीर, केंद्र से सख्त कदम उठाने की अपील

नई दिल्ली  पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद भाजपा कार्यकताओं पर हो रहे हमले और हत्या की घटनाओं पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने गंभीर रुख अपनाया है। आरएसएस ने केंद्र सरकार से बंगाल में शांति कायम करने के लिए हर संभव कदम उठाने की अपील की है। संघ ने कहा है कि चुनाव परिणाम के तुरंत बाद अनियंत्रित तरीके से हुई राज्यव्यापी हिंसा न केवल निंदनीय है, बल्कि पूर्व नियोजित भी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शुक्रवार को कहा, हम केंद्र सरकार से भी आग्रह करते है कि वह बंगाल में शांति कायम करने हेतु आवश्यक हर सम्भव कदम उठाए एवं यह सुनिश्चित करे कि राज्य सरकार भी इसी दिशा में कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि बंगाल में समाज विरोधी शक्तियों ने महिलाओं के साथ बर्बर व्यवहार किया, निर्दोष लोगों की हत्याएं कीं, घरों को जलाया, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों-दुकानों को लूटा एवं हिंसा के फलस्वरूप अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के बंधुओं सहित हजारों लोग अपने घरों से बेघर होकर प्राण-मान रक्षा के लिए सुरक्षित स्थानों पर शरण के लिए मजबूर हुए हैं। कूच-बिहार से लेकर सुंदरबन तक...

सलोक भगत कबीर जीउ के (श्री गुरुग्रंथ साहब )

सलोक भगत कबीर जीउ के (श्री गुरुग्रंथ साहब ) कबीर ऐसा एकु आधु जो जीवत मिरतकु होइ , निरभै होइ कै गुन रवै जत पेखउ तत सोइ।  कबीर जा दिन हउ मूआ पाछै भइआ अनंदु , मोहि मिलिओ प्रभु आपना संगी भजहि गोबिंदु।  कबीर सभ ते हम बुरे हम तजि भलो सभु कोइ , जिनि ऐसा करि बूझिआ मीतु हमारा सोइ।  कबीर आई मुझहि पहि अनिक करे करि भेस , हम राखे गुर आपने उनि  कीनो आदेसु। (सलोक ५ -८ ) अर्थबोध : कबीर जी कहते हैं कि कोई विरला ही ऐसा होता है ,जो जीवित ही मृतक समान होता है।जीते जी देहभान से मर जाता है। सुख दुख में समभाव हो जाता है। मरजीवा हो जाता है। माया के बीच रहता हुआ माया के कुनबे का पोषण करता हुआ बाहर भले माया से जुड़ा रहता है और अंदर नाम जप करता है। ऐसा ही व्यक्ति जीवन मुक्त कहलाता है। निर्लेप रहता है  भोग भी करता है भोग में रमता नहीं है उसका मन। भोग भी उसके लिए एक कर्म बन जाता है।  वह फिर परमात्मा के समान ही हो जाता है।  हरि  जन हर ही होइ।  जो ब्रह्म को जान लेता है वह फिर ब्रह्म ही हो जाता है।  तूँ तूँ करते तूँ हुआ ,मुझमें रहा न "हू...