Skip to main content

जाना वाणी जी जयाराम का गोलोक

जाना वाणी जी जयाराम का गोलोक 

गाने वाले कब कहीं जाते हैं अलबत्ता वह इस नश्वर शरीर से मुक्त हो जाते हैं हमारे लिए अदृश्य रूप.आत्मा अजर अमर अविनाशी है शरीर पहले ही जड़ है इसलिए मृत है। फिर मरता कौन है ?सबकुछ अंतरण है पदार्थ का ऊर्जा में ऊर्जा का पदार्थ में । पदार्थ ऊर्जा में बदली तो मौत कहलाती है और ऊर्जा का दृश्य जगत में पदार्थ रूप अवतरण जन्म कहलाता है। 

बोले रे पपीहरा गीत गुड्डी फिल्म में तथा इस ही फिल्म में -हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें -देने वाली गायिका कहीं जा भी कैसे सकती है? उनके गाये फिल्म मीरा के गीत सदियों तक गुंजन करते रहेंगे। 

मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरा न कोई ......   ,कर न फकीरी फिर क्या दिल गिरी सदा मग्न मैं रहना जी ,कोई दिन बंगला, न कोई दिन गाड़ी ,सदा ही भुई पे लौटना जी। 

घर में मृत मिलीं सिंगर वाणी जयराम:पद्म भूषण से पिछले महीने सम्मानित हुईं, 77 की उम्र में निधन; 10 हजार से ज्यादा गाने गाए

16 घंटे पहले

हाल ही पद्म भूषण से सम्मानित की गईं दक्षिण की मशहूर सिंगर वाणी जयराम का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काफी समय पहले उनके सिर में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे बीमार रहती थीं। शनिवार सुबह वे चेन्नई स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। अभी तक उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वाणी जयराम को पद्म भूषण अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है।

संगीत के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन के लिए वाणी को 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

वाणी जयराम का हिंदी फिल्म गुड्‌डी के लिए गया गाना बोले रे पपीहरा... काफी मशहूर हुआ था।
वाणी जयराम का हिंदी फिल्म गुड्‌डी के लिए गया गाना बोले रे पपीहरा... काफी मशहूर हुआ था।

मेरे तो गिरधर गोपाल के लिए मिला फिल्मफेयर
वाणी ने बॉलीवुड को भी कई बेहतरीन गाने दिए हैं। साल 1980 में वाणी को मीरा फिल्म के, मेरे तो गिरधर गोपाल... गाने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। गुड्‌डी फिल्म में उनका गाया बोले रे पपीहरा... गीत भी काफी मशहूर हुआ। इसके अलावा साल 1991 में उन्हें संगीत पीठ सम्मान से भी नवाजा, वाणी ये सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की सिंगर थीं। तब उनकी उम्र 46 साल थी।

वाणी ने एमएस इलैयाराजा, आरडी बर्मन, केवी महादेवन, ओपी नैय्यर और मदन मोहन जैसे दिग्गज कंपोजर के साथ काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म स्वपनम से की थी।

खबरें और भी हैं... 

Comments

Popular posts from this blog

Vitamin D, omega-3 supplements do not prevent cancer or heart disease, study says

(CNN) Vitamin D and omega-3 supplements do not prevent cancer or heart disease, a new study finds, the latest in the years-long debate over their benefits. The trial enrolled more than 25,000 Americans of various ethnicities who were over the age of 50 and had no history of cancer, heart attack, stroke or other forms of heart disease. Participants were randomly assigned a daily dose of vitamin D, omega-3 or a placebo. After more than five years, no significant heart disease or cancer difference was seen between those taking supplements and those taking a placebo. Lead researcher Dr. JoAnn E. Manson, chief of the Division of Preventive Medincine at the Brigham and Women's Hospital and professor at Harvard Medical School, said the study distinguishes itself because it is the world's largest randomized trial of its kind. Previous research has looked at bone health or used high-risk populations, she added, but her study had the "the primary aims to look if vitamin...

बंगाल में खूनी खेल पर RSS गंभीर, केंद्र से सख्त कदम उठाने की अपील

नई दिल्ली  पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद भाजपा कार्यकताओं पर हो रहे हमले और हत्या की घटनाओं पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने गंभीर रुख अपनाया है। आरएसएस ने केंद्र सरकार से बंगाल में शांति कायम करने के लिए हर संभव कदम उठाने की अपील की है। संघ ने कहा है कि चुनाव परिणाम के तुरंत बाद अनियंत्रित तरीके से हुई राज्यव्यापी हिंसा न केवल निंदनीय है, बल्कि पूर्व नियोजित भी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शुक्रवार को कहा, हम केंद्र सरकार से भी आग्रह करते है कि वह बंगाल में शांति कायम करने हेतु आवश्यक हर सम्भव कदम उठाए एवं यह सुनिश्चित करे कि राज्य सरकार भी इसी दिशा में कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि बंगाल में समाज विरोधी शक्तियों ने महिलाओं के साथ बर्बर व्यवहार किया, निर्दोष लोगों की हत्याएं कीं, घरों को जलाया, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों-दुकानों को लूटा एवं हिंसा के फलस्वरूप अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के बंधुओं सहित हजारों लोग अपने घरों से बेघर होकर प्राण-मान रक्षा के लिए सुरक्षित स्थानों पर शरण के लिए मजबूर हुए हैं। कूच-बिहार से लेकर सुंदरबन तक...