Skip to main content

बंगाल में खूनी खेल पर RSS गंभीर, केंद्र से सख्त कदम उठाने की अपील

नई दिल्ली 

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद भाजपा कार्यकताओं पर हो रहे हमले और हत्या की घटनाओं पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने गंभीर रुख अपनाया है। आरएसएस ने केंद्र सरकार से बंगाल में शांति कायम करने के लिए हर संभव कदम उठाने की अपील की है। संघ ने कहा है कि चुनाव परिणाम के तुरंत बाद अनियंत्रित तरीके से हुई राज्यव्यापी हिंसा न केवल निंदनीय है, बल्कि पूर्व नियोजित भी है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शुक्रवार को कहा, हम केंद्र सरकार से भी आग्रह करते है कि वह बंगाल में शांति कायम करने हेतु आवश्यक हर सम्भव कदम उठाए एवं यह सुनिश्चित करे कि राज्य सरकार भी इसी दिशा में कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि बंगाल में समाज विरोधी शक्तियों ने महिलाओं के साथ बर्बर व्यवहार किया, निर्दोष लोगों की हत्याएं कीं, घरों को जलाया, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों-दुकानों को लूटा एवं हिंसा के फलस्वरूप अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के बंधुओं सहित हजारों लोग अपने घरों से बेघर होकर प्राण-मान रक्षा के लिए सुरक्षित स्थानों पर शरण के लिए मजबूर हुए हैं। कूच-बिहार से लेकर सुंदरबन तक सर्वत्र जन सामान्य में भय का वातावरण बना हुआ है।

उन्होंने कहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस वीभत्स हिंसा की कठोर शब्दों में निंदा करता है। हमारा यह मत है कि चुनाव-परिणामों के पश्चात अनियंत्रित चल रही हिंसा भारत की सह-अस्तित्व और सबके मतों का सम्मान करने की परंपरा के साथ-साथ भारतीय संविधान में अंकित एक जन और लोकतंत्र की मूल भावना के भी विपरीत है। उन्होंने कहा कि इस पाशविक हिंसा का सर्वाधिक दुखद पक्ष यह है कि शासन और प्रशासन की भूमिका केवल मूक दर्शक की ही दिखाई दे रही है। दंगाइयों को न ही कोई डर दिखाई दे रहा है और न ही शासन-प्रशासन की ओर से नियंत्रण की कोई प्रभावी पहल दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा, हम नव निर्वाचित सरकार से यह आग्रह करते हैं कि उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता राज्य में चल रही हिंसा को तुरंत समाप्त कर कानून का शासन स्थापित करना, दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करना, हिंसा- पीड़ितों के मन में विश्वास और सुरक्षा का भाव पैदा कर पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाना चाहिए। हम केंद्र सरकार से भी आग्रह करते है कि वह बंगाल में शान्ति कायम करने के लिए आवश्यक हर सम्भव कदम उठाए एवं यह सुनिश्चित करे कि राज्य सरकार भी इसी दिशा में कार्रवाई करे। 

Comments

Popular posts from this blog

जाना वाणी जी जयाराम का गोलोक

जाना वाणी जी जयाराम का गोलोक  गाने वाले कब कहीं जाते हैं अलबत्ता वह इस नश्वर शरीर से मुक्त हो जाते हैं हमारे लिए अदृश्य रूप.आत्मा अजर अमर अविनाशी है शरीर पहले ही जड़ है इसलिए मृत है। फिर मरता कौन है ?सबकुछ अंतरण है पदार्थ का ऊर्जा में ऊर्जा का पदार्थ में । पदार्थ ऊर्जा में बदली तो मौत कहलाती है और ऊर्जा का दृश्य जगत में पदार्थ रूप अवतरण जन्म कहलाता है।  बोले रे पपीहरा गीत गुड्डी फिल्म में तथा इस ही फिल्म में -हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें -देने वाली गायिका कहीं जा भी कैसे सकती है? उनके गाये फिल्म मीरा के गीत सदियों तक गुंजन करते रहेंगे।  मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरा न कोई ......   ,कर न फकीरी फिर क्या दिल गिरी सदा मग्न मैं रहना जी ,कोई दिन बंगला, न कोई दिन गाड़ी ,सदा ही भुई पे लौटना जी।  31:57 Meera - Songs Collection - Hema Malini - Vani Jairam - Pt ... YouTube  ·  Shemaroo Filmi Gaane 31 minutes, 57 seconds 30-Nov-2011 घर में मृत मिलीं सिंगर वाणी जयराम: पद्म भूषण से पिछले महीने सम्मानित हुईं, 77 की उम्र में निधन; 10 हजार से ज्यादा गाने गाए 16 घं...

सलोक भगत कबीर जीउ के (श्री गुरुग्रंथ साहब )

सलोक भगत कबीर जीउ के (श्री गुरुग्रंथ साहब ) कबीर ऐसा एकु आधु जो जीवत मिरतकु होइ , निरभै होइ कै गुन रवै जत पेखउ तत सोइ।  कबीर जा दिन हउ मूआ पाछै भइआ अनंदु , मोहि मिलिओ प्रभु आपना संगी भजहि गोबिंदु।  कबीर सभ ते हम बुरे हम तजि भलो सभु कोइ , जिनि ऐसा करि बूझिआ मीतु हमारा सोइ।  कबीर आई मुझहि पहि अनिक करे करि भेस , हम राखे गुर आपने उनि  कीनो आदेसु। (सलोक ५ -८ ) अर्थबोध : कबीर जी कहते हैं कि कोई विरला ही ऐसा होता है ,जो जीवित ही मृतक समान होता है।जीते जी देहभान से मर जाता है। सुख दुख में समभाव हो जाता है। मरजीवा हो जाता है। माया के बीच रहता हुआ माया के कुनबे का पोषण करता हुआ बाहर भले माया से जुड़ा रहता है और अंदर नाम जप करता है। ऐसा ही व्यक्ति जीवन मुक्त कहलाता है। निर्लेप रहता है  भोग भी करता है भोग में रमता नहीं है उसका मन। भोग भी उसके लिए एक कर्म बन जाता है।  वह फिर परमात्मा के समान ही हो जाता है।  हरि  जन हर ही होइ।  जो ब्रह्म को जान लेता है वह फिर ब्रह्म ही हो जाता है।  तूँ तूँ करते तूँ हुआ ,मुझमें रहा न "हू...